आज के समय की व्यस्त जीवनशैली में डार्क सर्कल बहुत ही आम समस्या है । हम महिलाएं अपने लिए समय ही नहीं निकाल पाती है, इतनी सारी जिम्मेदारियां जिन्हे निभाने के कारण हमे अपने लिए समय ही नही मिलता, ऑफिस वर्किंग वुमन हो या फिर होममेकर, किसी का भी काम आसान नहीं होता।
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में काम तो हमेशा लगे ही रहते है, लेकिन इन सब के साथ ही जरूरी है, हमे अपनी सेहत और सुंदरता का ख्याल रखना, सुंदरता से मेरा मतलब गोरे रंग से बिल्कुल भी नहीं है। लेकिन एक सुंदर और आकर्षक व्यक्तित्व हम महिलाओ के लिए बहुत जरूरी है। ऑफिस की आपाधापी और घर के काम के बीच में कई बार हमारी नींद पूरी नहीं हो पाती, या फिर देर रात तक जागने से या फिर स्ट्रेस और घंटो मोबाइल और लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करने से कई बार हमारी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो जाते है।
आज मैं आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स या उपाय लेकर आई हूं जिन्हें आजमाने से आपके डार्क सर्कल्स कुछ दिनों में ही दूर हो जाएंगे। इन टिप्स को उपयोग में लाने के जिन चीजों की आवश्यकता होगी वो ज्यादातर हमारे घरों में ही मिल जायेगी, बस आपको निकालना है अपने लिए थोड़ा सा समय।
डार्क सर्कल्स के लिए खीरे का उपयोग करें
खीरा तो हर घर में आसानी से मिल जाता है, हम ज्यादातर इसका इस्तेमाल सलाद के लिए करते हैं, तो बस अगली बार जब भी सलाद काटे तो थोड़ा सा टाइम निकाल कर 2 स्लाइस अपनी आंखों पर भी रख ले, इसके रेगुलर उपयोग से आपके डार्क सर्कल्स तो भाग ही जायेंगे बल्कि आपकी आंखे भी तरोताजा हो जाएंगी।
टी बैग्स के इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स को दूर करें
हर घर में तो नही पर कुछ घरों में चाय बनाने के लिए टी बैग्स का इस्तेमाल भी होता है। तो बस जो महिलाएं चाय बनाने के लिए टी बैग्स का इस्तेमाल करती है, वो अबसे उन्हे कूड़ेदान में ना फेंक कर उन्हे धोकर फ्रिज में रख ले। और रात को सोने से पहले सिर्फ 10 मिनट के लिए अपनी आंखों पर रखे, और फिर देखे ये क्या कमाल करता है।
डार्क सर्कल (काले घेरे) की छुट्टी कर देगा लाल टमाटर
टमाटर भी हमारी किचन में रोज ही इस्तेमाल होता है, और हमेशा ही हमारे फ्रिज में उपलब्ध भी होता है तो बस आपको एक कटोरी में एक चम्मच टमाटर का रस लेना है और उसमे 2 से 3 बूंदे नींबू की डालनी है, इसे मिलाने के बाद आपको इसे अपनी आंखों के नीचे लगा ले और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे, इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इसके लगातार इस्तेमाल से भी आपके डार्क सर्कल दूर हो जाएंगे।
डार्क सर्कल के लिए लगाएं आलू का रस
एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच आलू का रस ले, आलू का रस निकलने के लिए आप आलू को कद्दूकस से घिस ले, इसके बाद छोटी बॉल्स की शेप की कॉटन ले। कॉटन बॉल्स को आलू के रस में भिगो कर डार्क सर्कल्स पर 15 से 20 मिनट तक रखे, इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। यकीन मानिए ये उपाय दिखने में काफी आसान लगता है और इसके असर को देखकर आपको विश्वास नहीं होगा ।
आंखों के काले घेरे दूर करने में बादाम का तेल है असरदार
बादाम का तेल हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। डार्क सर्कल दूर करने के लिए रात को सोने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें, फिर हल्के हाथों से आंखों के नीचे बादाम के तेल से मसाज करे, सुबह उठकर ठंडे पानी से धो लें। इसे रेगुलर करे, और डार्क सर्कल्स को दूर भगाए।
गुलाब जल से डार्क सर्कल कैसे हटाए?
गुलाब जल भी हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है, ज्यादातर हम इसका इस्तेमाल चेहरे को साफ करने के लिए या फिर मेक अप उतारने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इसे आप डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है, तो बस इसके लिए कॉटन बॉल्स को गुलाब जल में अच्छी तरह से भिगो ले और उन्हे डार्क सर्कल्स पर लगा कर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। इसके रेगुलर इस्तेमाल से आपके डार्क सर्कल्स तो दूर होंगे ही बल्कि आपकी स्किन भी फ्रेश महसूस करेगी।
कच्चा ठंडा दूध है डार्क सर्कल्स में उपयोगी
आपको लेना है एक कटोरी में ठंडा दूध, ठंडा यानी की फ्रिज में रखा हुआ, अगर कच्चा दूध है तो ज्यादा फायदेमंद है, इस दूध में आपको कुछ नही मिलाना है बस इसमें आपको कॉटन बॉल्स को अच्छी तरह से भिगोना है और फिर डार्क सर्कल्स पर लगाना है। 10 से 15 मिनट के बाद उसे ताजे पानी से धो ले।
पुदीने के इस्तेमाल से डार्क सर्कल हटाएं
पुदीना की कुछ पत्तियां ले और उन्हे पीस कर पेस्ट बना लें, थोड़ा सा पानी मिला कर पतला पेस्ट बना लें। 10 से 15 मिनट के लिए इस पेस्ट को डार्क सर्कल्स पर लगा कर छोड़ दें, इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो ले। इसके रेगुलर उपयोग से आपके डार्क सर्कल्स तो दूर होंगे ही साथ ही आपके चेहरे को ताजगी भी मिलेगी।
इसे भी पढ़ें – कैसे पता लगाएं कि पेट में लड़का है या लड़की | 10 आसान तरीके
संतरा है डार्क सर्कल्स में बहुत उपयोगी
संतरे के जूस का इस्तेमाल करने से भी डार्क सर्कल्स दूर हो जाते है। इसके लिए आपको एक कटोरी में संतरे का जूस लेना है और इसमें कॉटन बॉल्स को भिगो कर डार्क सर्कल्स पर लगा ले। 10 से 15 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो ले।
नींद पूरी करने से डार्क सर्कल होंगे दूर
जी हां, अगर आप पूरी नींद लेती है, पूरी नींद से मेरा मतलब है 7 से 8 घंटे की नींद, हमारे चेहरे और हमारे शरीर के तरोताजा रेहने के लिए हमे रोज कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए। क्योंकि जब जब नींद पूरी होगी तो शरीर स्वस्थ भी रहेगा और स्वस्थ शरीर में चेहरे पर अपने आप चमक आ जाती है।
ध्यान देने की बात
याद रहे जब भी आप किसी भी टिप्स के साथ कॉटन बॉल्स का उपयोग करती है तो आपको कॉटन बॉल्स अच्छी तरह से भिगो लेना है और डार्क सर्कल का पूरा एरिया कवर करना है, मतलब जितने हिस्से में भी डार्क सर्कल है उस पर पूरी तरह से लिक्विड या पेस्ट लगा होना चाहिए, इन टिप्स को रेगुलर अपनाकर आप अपने चेहरे से डार्क सर्कल्स को आसानी से दूर कर सकती है।