Mahila Mitra क्या है?
महिला मित्र, सभी महिलाओ के लिए एक ऐसा जरिया है जिसके द्वारा उनको अपने दैनिक जीवन से जुड़े सवालों के जवाब मिल सके।
हर महिला का ऐसा मित्र जो उसकी सभी दुविधाओं को दूर करे, महिला मित्र वेबसाइट के माध्यम से मैं आप सभी महिलाओ के लिए हर विषय से जुड़े हुए प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश करूंगी। चाहे वह गर्भावस्था हो या बच्चा पैदा होने के बाद के प्रश्न, किचन से रिलेटेड सवाल हो या कैरियर से रिलेटेड, महिलाओ के लिए नई नई स्कीम से रिलेटेड हो या व्रत त्योहारों से।
आपको आपके हर सवाल का जवाब इस मित्र के माध्यम से आपको मिलेगा। हर महिला को एक ऐसे मित्र की जरूरत होती है जो उसकी परेशानी में या फिर उसके जो भी सवाल, उत्सुकता, क्यूरिसिटी है, उसका जवाब दे सके।
उम्र के अलग अलग पडाव पर हमारे सवाल और दुविधा अलग अलग होती है, एक महिला अपनी जिंदगी में बहुत से किरदार निभाती है, कभी एक बेटी और बहन, फिर एक पत्नी और बहु, फिर एक मां, लेकिन इन सब में एक ओर किरदार है जो वो निभाती है एक दोस्त का जी हां एक मित्र का।
आज के समय में ही नही हमेशा से ही हम सभी एक दोस्त, एक मित्र को बहुत तवज्जो देते है, और एक सच्चा साथी या यूं कहे कि एक सच्चा मित्र वही होता है जिसके साथ हम अपनी सभी परेशानियों को बांट सके और जो हमे हर कदम पर सही सलाह और सही दिशा दिखा सके। जिसके पास हमारे सभी सवालों के जवाब हो। इस वेबसाइट के माध्यम से मैं सभी महिलाओं को ऐसा ही मित्र देना चाहती हूं, जिसके पास सवाल लेकर आने पर उन्हे अपने सभी पश्नो के उत्तर मिल जाए।
मैं कौन हूँ | Mahila Mitra by Priyanka Chaturvedi

मेरा नाम प्रियंका चतुर्वेदी है। मेरा जन्म दिल्ली में हुआ और मैं दिल्ली में ही पली-बढ़ी हूं। मेरी शिक्षा भी दिल्ली में ही हुई है | मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी ए स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।
मैं बचपन से ही एक संयुक्त परिवार में रही हूं जिसमें दादा-दादी, चाचा-चाची, मम्मी-पापा होते हैं। मैं अपने परिवार में भाई बहनों में सबसे बड़ी हूं। परिवार में बड़े होने की वजह से मैंने अपने छोटे बहन भाइयों का पालन पोषण होते हुए देखा है। संयुक्त परिवार में रहने की वजह से मुझे अपनी दादी, मम्मी और चाची के अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिला।
Name | Priyanka Chaturvedi |
Email Id | priyanka@mahilamitra.com |
Click Here | |
Click Here |
साल 2014 में मेरी शादी हो गई। मेरी ससुराल भी दिल्ली में ही है। यहां पर भी एक संयुक्त परिवार ही है जिसमें पति के अलावा सास-ससुर, ननंद और देवर भी मिले। यहां पर भी मैं सबसे बड़ी हूँ क्योंकि मेरे पति सबसे बड़े हैं।
शादी से पहले मैं बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करती थी। शादी के बाद साल 2015 में मैंने जॉब ज्वाइन की एंप्लॉयमेंट सैक्टर की एक कंपनी में, 6 महीने बाद साल 2016 में मैं पहली बार गर्भवती हुई और इस वजह से मुझे जॉब छोड़नी पड़ी। इस दौरान मुझे दोनों ही तरफ, ससुराल और मायके की तरफ से बहुत सारी हिदायतें दी जाती थी। बहुत सारी बातें समझाई जाती थी, इसके अलावा मैं इंटरनेट के माध्यम से नई-नई जानकारियां पढ़ती रहती थी। मुझे पढ़ने का बहुत शौक भी है इसीलिए पहली बार मां बनने की खुशी और बहुत से सवाल, इन सबके समाधान के लिए मैंने इंटरनेट को माध्यम चुना, उस समय मैं एक full time housewife थी इसलिए मेरे पास बहुत सारा समय बच जाता था, मैंने कई तरह की बुक्स पढ़ी और मुझे बहुत सारी जानकारी मिली।
साल 2016 में मुझे एक स्वस्थ बेटी हुई, घर में बच्चा आने के बाद समय कहां चला जाता है कुछ पता ही नहीं चलता वही मेरे साथ हुआ मैं पूरा समय उसमें ही लगी रहती थी।
कुछ समय बाद मैंने फिर से जॉब ज्वाइन की एक ई-कॉमर्स कंपनी में इसके बाद टेलीकॉम में और फिर ट्रैवल इंडस्ट्री में, साल 2019 मैं मैं दूसरी बार प्रेग्नेंट हूं पर इस समय कुछ कॉम्प्लिकेशंस होने की वजह से मुझे बेड रेस्ट बोला गया। और मैं मेटरनिटी लीव पर चली गई। मेरे लिए दोनों ही प्रेगनेंसी अलग थी और उनके अनुभव भी। 9 महीने बाद मुझे एक बेटा हुआ।
अलग-अलग सब तरह के सेक्टर में काम करने की वजह से मुझे काफी एक्सपीरियंस मिला। इस दौरान मुझे जो भी अनुभव मिले मैं उन्हें आपके साथ इस वेबसाइट के द्वारा बांटना चाहूंगी।
इस तरह से मुझे अपनी प्रेगनेंसी की जर्नी में बहुत कुछ पढ़ने और सीखने को मिला। साल 2021 मेरी बेटी 5 साल की और मेरा बेटा 2 साल का हो गया है। पहली बार प्रेग्नेंट होने से लेकर दो बच्चों की मां होने तक का सफर मैंने तय किया है।
इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आपके साथ उसी सफर और जानकारी को शेयर करना चाहती हूं। जिससे जो नई मां बनने वाली हैं उन्हें जानकारी मिल सके।
इस वेबसाइट के द्वारा मैं पेरेंटिंग गर्भावस्था प्रेगनेंसी डाइट चार्ट बेबी फूड इत्यादि के बारे में जानकारी शेयर करूंगी जैसा कि मैं आपको पहले भी बता चुकी हूं की यह जानकारी मैं अपने अनुभव के आधार पर शेयर कर रही हूं।