गर्भावस्था का समय हर महिला के लिए एक बहुत ही आनंद का समय होता है। इस समय महिला अलग-अलग तरह के बदलाव से गुजर रही होती है। शारीरिक बदलाव तो होते ही हैं साथ ही साथ मानसिक और भावनात्मक बदलाव भी होते हैं। एक मां अपने बच्चे से सबसे ज्यादा जुड़ा हुआ महसूस करती है क्योंकि वह उसे अपने गर्भ में रखती है। सभी के मन में कभी न कभी ये सवाल जरूर आता है कि कैसे पता लगाएं कि पेट मे लड़का है या लड़की । लड़का हो या लड़की दोनों ही माता और पिता दोनों को ही बहुत प्रिय होती हैं। बल्कि मैं तो यह कहना चाहूंगी कि आज के समय में भी माता पिता बेटियों को बेटों से ज्यादा प्यार करते हैं।
गर्भ में पल रहे शिशु के बारे में जानने के लिए सभी को उत्सुकता होती है । तो आइए आज मैं कुछ ऐसी बातें बताती हूं जिनसे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके गर्भ में पल रहा शिशु लड़का है या लड़की । यह सब मैं अपने अनुभव और मेरे आस पास रहने वाले बड़े बुजुर्गों के अनुभव से आपके साथ साझा कर रही हूं । मैं इस बात की पुष्टि नहीं कर रही हूं कि यह बिल्कुल सत्य है पर कुछ महिलाओं के केस में यह बात बिल्कुल सच भी बैठी है।
गर्भ में बेटा या बेटी होने के 10 लक्षण
बच्चे की Heart Beat / दिल की धड़कन
अगर आपके बच्चे की धड़कन 140 BPM या उससे अधिक रहती है तो आप को लड़की होने की ज्यादा संभावना है और अगर आपके बच्चे की धड़कन 140 BPM से कम है तो वह एक लड़का हो सकता है ।
पेट की लकीर
गर्भावस्था में पेट पर नाभि के ऊपर एक लकीर बनती है, कहते हैं कि अगर वह लकीर सीधी और गहरे रंग की होती है यानी की लगभग काली होती है तो गर्भ में पल रहा शिशु लड़का होता है और अगर वह हल्के रंग की होती है तो गर्भ में पल रही शिशु लड़की होती है।
चेहरे की चमक से पता लगाएं कि पेट मे लड़का है या लड़की
एक तरीका यह भी है कि अगर गर्भवती महिला के चेहरे का रंग रूप निखर रहा है या दूसरे शब्दों में कहें तो अगर गर्भवती महिला की स्किन glow कर रही है, तो गर्भ में पल रहा शिशु एक लड़का होगा लेकिन अगर गर्भवती महिला के चेहरे की चमक खो गई है तो गर्भ में पल रहा शिशु एक लड़की है।
खाने की चाह मीठा या चटपटा
जैसा कि मैं आपसे पहले भी कह चुकी हूं कि यह सब मैं अपने अनुभव और बड़े बुजुर्गों के अनुभव से ही आपके साथ साझा कर रही हूं । ऐसा मेरे केस में ही हुआ था ऐसा कहते हैं कि जब गर्भ में पल रहा शिशु लड़का होता है तो गर्भवती महिला का बहुत चटपटा खाने को मन करता है और अगर गर्भ में पल रहा शिशु लड़की होती है तो मीठा खाने को ज्यादा मन करता है।
पेट के आकार से पता लगाएं कि पेट मे लड़का है या लड़की
एक अन्य तरीके से भी आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि पेट मे पल रहा शिशु बेटा है या बेटी । गर्भवती महिला के पेट का आकार अगर गोल है तो गर्भ में पल रहा शिशु लड़का है। अन्यथा लड़की होने के संकेत हैं ।
यह भी पढे: Garbh Sanskar: इतिहास, विधि और लाभ | What is Garbh Sanskar?
मॉर्निंग सिकनेस की परेशानी
गर्भावस्था की पहली तिमाही बहुत महत्वपूर्ण होती है इसमें कुछ महिलाओं को मॉर्निंग सिकनेस जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है, अगर आपको पहले तिमाही में मॉर्निंग सिकनेस की परेशानी हो रही है और जी मिचलाना उल्टी होना आदि समस्याएं भी हो रही है तो आपके पेट में पल रही शिशु एक लड़की है क्योंकि गर्भ में लड़का होने पर Morning Sickness की समस्या नहीं होती है ।
स्तन का आकार
स्तन के आकार से भी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है अगर आपके दाहिने स्तन का आकार बाएँ स्तन से बड़ा हो गया है तो इसका मतलब यह लक्षण लड़का होने के है।
Mood Swing से जाने
अगर गर्भावस्था के दौरान महिला को मूड स्विंग्स की परेशानी हो रही है तो यह लड़की होने के लक्षण है इसके अलावा अगर महिला खुश रहती है तो यह लड़का होने के लक्षण हैं ।
पैरों में सूजन
अगर गर्भावस्था के दौरान आपके पैरो मे सूजन और इचिंग होती है तो आपको लड़का होगा और अगर सब सामान्य है तो लड़की होने की संभावना है ।
पेशाब का रंग
गर्भवती महिलाएं अपने पेशाब के रंग से भी ये अंदाजा लगा सकती हैं कि उनके पेट में लड़का है या लड़की, अगर उनका पेशाब चमकीले पीले रंग का होता है तो आपके पेट में पल रहा बच्चा लड़का है और अगर पेशाब का रंग हल्का पीला या सफेद होता है तो ये गर्भ में लड़की होने के संकेत है।
निष्कर्ष
ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ लक्षण आप पर एकदम सही बैठे हैं और कुछ नहीं भी क्योंकि गर्भ में पल रहा शिशु यूनिक होता है और उसी तरह से गर्भावस्था भी इसका मतलब यह है कि गर्भ में पल रहा शिशु चाहे लड़का हो या लड़की हमें गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे शिशु दोनों का ही भरपूर ध्यान रखना चाहिए।
जैसा कि मैंने आपको ऊपर ही बताया था की यह सब लक्षण मैं अपने अनुभव और अपने आसपास के बड़े बुजुर्गों के अनुभवों के कारण ही बता रही हूं। इसलिए मैं सबसे पहले सभी गर्भवती महिलाओं को यह सलाह देना चाहूंगी कि वह अपना और अपने गर्भ में पल रहे शिशु का ध्यान रखें एवं ज्यादा से ज्यादा खुश रहें।