Spread the love

सेविंग का हमारी लाइफ में एक बहुत ही important रोल है। इसकी वजह से कभी कभी हम बड़ी प्रोब्लम्स को भी आसानी से फेस कर लेते है, अपने बच्चों के लिए अच्छा कैरियर प्लान कर सकते है, अपना रिटाइटमेंट सिक्योर कर सकते हैं और अपने सपनो को पूरा कर सकते है। सेविंग करना तो सब चाहते है लेकिन कभी कभी हमे समझ नही आता की कैसे सेविंग करे, क्योंकि आमदनी लिमिटेड होती है और खर्चे अनलिमिटेड, लेकिन फिर भी हम महिलाओ में ही ये खासियत होती है की हम कम आमदनी में से भी कुछ न कुछ सेविंग के लिए निकाल ही लेते है। सेविंग का हमारी लाइफ में importatant रोल इसलिए है क्योंकि अगर हम थोड़े थोड़े पैसे सेव करने की आदत डाल दें तो इससे हम अचानक आने वाली मुसीबतों से या फिर अचानक आने वाले खर्चों को मैनेज कर सकते है। 

इसलिए आज में आपके लिए कुछ ऐसी छोटी छोटी बातें यानी की कुछ ऐसे टिप्स लेकर आई हूं जिन्हे आप आजमा कर सेविंग कर सकते हैं।

बचत के लिए खर्च करने के नियम अपनाइए

सेविंग करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि हमे अपनी आमदनी में से खर्च को निकलने के बाद जो बचेगा उसे सेव करना है, बल्कि हमे सेविंग का हिस्सा निकलने के बाद खर्चा करना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले हमे अपना मंथली बजट सेट कर लेना चाहिए। हमे अपने खर्चों को एक जगह नोट डाउन यानी की लिखने की आदत डालनी चाहिए, इसके लिए जरूरी नहीं की आप कॉपी पेन लेकर ही बैठो, बल्कि आज के टाइम में तो ऑनलाइन प्लेस्टोर पर काफी सारी ऐप्स भी आ गई है, जिनके जरिए आप अपने खर्चों की जानकारी को एक जगह सेव कर सकते हैं। ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि इस से हमे पता रहता है की कोन से ऐसे खर्चे है जो बहुत जरूरी है और कोन से ऐसे जो फिजूल खर्ची है। सबसे पहले हमे अपनी आमदनी को पार्ट्स में डिवाइड करना है। जैसे २०% सेविंग ५० % घर का सामान राशन इत्यादि यानी की essential चीजे, और ३०% अतिरिक्त खर्चों के लिए रखे। शुरुवात में सेविंग का परसेंटेज आप १० से शुरू करे फिर १५ और फिर २० तक ले जाने की कोशिश करे।

सेल के दौरान समझदारी से काम लें

सेल / sale का नाम सुनते ही हम सब कुछ भूल जाते है, बहुत सारी ऐसी चीजें भी खरीद लेते है जिनका लेना उतना जरूरी नहीं था, और इस वजह से हमारा मंथली बजट बिगड़ जाता है। में ऐसा बिल्कुल नहीं कहूंगी कि हमे सेल में से खरीददारी नहीं करनी चाहिए, बल्कि मैं तो आप सभी से ये कहूंगी की हमे सेल में से शॉपिंग जरूर करनी चाहिए, जब भी आपको पता चले की कोई सेल आने वाली है ऑनलाइन या ऑफलाइन, क्योंकि आजकल तो ऑनलाइन भी बहुत सारी वेबसाइट पर सेल आती हैं, तो उसका फायदा जरूर उठाए। हमे ऐसी सारी चीजों की लिस्ट बना लेनी चाहिए जो हमे खरीदनी है, चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट्स पर आप उन्हे अपनी wishlist में डाल सकती हैं इसके बाद थोड़ा थोड़ा करके यानी की एक, या दो करके अपने मंथली बजट को न बिगाड़ते हुए चीजों को खरीद सकती है। इस से आपकी जरूरी सामान की खरीददारी भी हो जायेगी और आप फिजूलखर्ची या फिर एक्स्ट्रा खर्चे से भी बच जाएंगी।

ऑनलाइन ऑफर (Online Offers)

आजकल बहुत सारी ऐप्स अपने आप को प्रोमोट करने के लिए बहुत सारे ऑफर या फिर कैशबैक देती है। तो हमे उन सभी कैशबैक स्कीम का फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए। जैसे की मान लो हमे अपना फोन मंथली रिचार्ज करना ही होता है, तो फिर इसके लिए किसी ऐसी ऐप से रिचार्ज किया जाए जिसमे कुछ कैशबैक भी मिल जाए। और भी बहुत सारी ऑनलाइन पेमेंट्स जैसे इलेक्टिसिटी बिल वगैरा करके आप कैशबैक रिसीव कर सकते हैं। छोटी छोटी बचत भी मायने रखती है, उसी तरह, जिस तरह बूंद बूंद से घड़ा भर जाता है।

ऊर्जा की बचत करें

अपने घर में बिजली और पानी की बचत करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है। आप अपने बिजली के बिल कम करने के लिए LED बल्ब्स और ऊर्जा के संरक्षक उपकरणों का उपयोग कर सकते हैं। पानी की बचत के लिए, आप नहा लेने के लिए छोटी टब इस्तेमाल कर सकते हैं और लाल रंग के पानी का उपयोग कर सकते हैं।

सही समय पर ख़रीददारी करें

आप गर्मी के मौसम में सीज़न के अनुरूप कपड़े सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। सेल और छूट दिनों पर नजदीकी दुकानों में जांचें।

खाने की खरीदारी पर नियंत्रण

आप बाजार में खाने की चीजों को सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं और खाने की खरीदारी के लिए बजट बनाएं। आप अपनी सूची में आवश्यकतानुसार खाद्य पदार्थों को ही खरीदें और अनावश्यक चीजों से बचें। यदि संभव हो तो अपने खाने का तैयारी घर पर ही करें और रेस्टोरेंट में खाना खाने को कम करें। इससे आप अधिक पैसे बचा सकते हैं और स्वस्थ भोजन का आनंद भी ले सकते हैं।

बजट बनाएं और उसका पालन करें

एक व्यापारी की तरह अपने खर्चों की लिस्ट बनाएं और उन्हें नियंत्रित (Control) करें। एक मासिक (Monthly) बजट तैयार करें जिसमें आप अपने आवश्यकतानुसार खर्च को विभाजित (Divide) कर सकें। बजट बनाने से आपको यह भी पता चलेगा कि कितना पैसा आपके पास आया है और कितना आप खर्च कर सकते हैं। इससे आप अपने व्यय को नियंत्रित कर सकते हैं और पैसों की बचत कर सकते हैं।इसके लिए android और apple स्टोर पर कई apps उपलब्ध हैं, जिनमे आप रोज़ एंट्री करके काफ़ी information प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक का उपयोग करें

अपने पैसों को सुरक्षित रूप से रखने के लिए बैंक खातों का उपयोग करें। यह सुनिश्चित करेगा कि आपके पैसे सुरक्षित हों और वे बड़ी संख्या में न गुम हों।

अच्छी योजनाएँ बनायें

धन बचाने के लिए आपको अच्छी योजनाएँ बनाना भी महत्वपूर्ण है। यह योजनाएँ आपको अपने वित्तीय लक्ष्यों (Financial Goals) को हासिल करने में मदद करेंगी और आपको धन बचाने के लिए प्रेरित भी करेंगी।

निवेश करें

पैसे को बचाने के साथ साथ ये भी अति आवश्यक है कि आप उन पैसों को निवेश भी करें। निवेश आपके पैसे को बढ़ाने का सुझाव देता है, लेकिन सावधानी से करें और अपनी वित्तीय लक्ष्यों के आधार पर निवेश चुनें।






Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts